बुधवार, 30 सितंबर 2015

रूह महका देते हैं….।

हँसते हुए लोगो की संगत
तो
इत्र की दुकान जैसे होती है ।

कुछ ना खरीदो,
फिर भी रूह महका देते हैं….।

रहे समीप बङेन के,


रहे समीप बङेन के, होत बङो हित मेल।
सबही जानत बढत है, वृक्ष बराबर बेल।।
भावार्थ
बङों अर्थात गुणी लोगों के साथ रहने से बङा लाभ होता है वे अपने ज्ञान एवम् सरलता से सदैव हमारा कल्याण ही करते है जिस प्रकार बेल पेङ का सहारा लेकर पेङ जितनी बङी हो जाती है उसी प्रकार सज्जन पुरूषों का साथ पाकर साधरण से मनुष्य में भी उच्चता के भाव विकसित हो जाते हैं
चिंता विघन विनाशनी, कमलाशनी सगत ।
बीस हथी हंस वाहिनी, माता देहू सुमत्त।।
अापका दिन मंगलमय हो ईश्वर की सदैव आप पर कृपा बनी रहे

लोग गिराने कि फिराक में रहते हैं।

जब चलना नहीं आता था तो लोग बार बार चलना सीखाते थे,

अब जब चलना सीख गए तो हर कदम पर लोग गिराने कि फिराक में रहते हैं।।

समन्दर नहीं सूखा करते..

बस यही सोच कर
हर मुश्किलो से लड़ता आया हूँ,

धूप कितनी भी तेज़ हो
समन्दर नहीं सूखा करते..

मरने के बाद भी जीना चाहो

अगर मरने के बाद भी जीना चाहो तो एक काम जरूर करना......
पढने लायक कुछ लिख जाना या लिखने लायक कुछ कर जाना...

कोई इतना अमीर नही,

कोई इतना अमीर नही, की अपना पुराना वक्त खरीद सके । …कोई इतना गरीब नही, की अपना आने वाला वक्त न बदल सके ।

फितरत छोटे छोटे कामो से

इंसान की फितरत छोटे छोटे कामो से पता चलती
है,

क्योंकि बड़े काम तो वो बहुत सोच समझ के करता
है...!!

यही जिंदगी है

नदी का पानी मीठा होता है क्योंकि वो देती रहती है।
सागर का पानी खारा होता है क्योंकि वो हमेशा लेता रहता है।
नाले का पानी हमेशा दुर्गंध देता है क्योंकि वो रूका हुआ होता है।

यही जिंदगी है

देते रहोगे तो सबको मीठे लगोगे ।
लेते रहोगे तो खारे लगोगे।
और अगर रुक गये तो सबको बेकार लगोगे।.....

मंगलवार, 29 सितंबर 2015

दृष्टिकोण

रिश्ते खराब होने की एक
वजह येभी है,
कि लोग
अक्सर टूटना पसंद करते
है पर झुकना नहीं!
हमें स्कूल में त्रिकोण, चौकोण, लघुकोण, समकोण, षटकोण इत्यादी सब पढ़ाया जाता है..
...पर...
जो जीवन में हमेशा उपयोगी है वो कभी पढ़ाया नही जाता....
.. वो है..
दृष्टिकोण.

Keep ur thought positive,      


Keep ur thought positive,                 They become ur words                                  Keep ur word positive, 
They become ur action                     keep ur action positive, They become ur destiny                     
Good Morning

how far we can fly!


Until we spread our wings..We will have no idea how far we can fly!
Life is not about finding ourself.
Life is about creating ourself .
Don’t try to force your life to be perfect.
Live your life and discover the perfectness in everyday…
Good Morning ...
Have a nice day

Zindagi ke rahoon me

Zindagi ke rahoon me aise bhi mod aate hain,
jab saawan ke saath pat-jhhad bhi aate hain.
Are aansu ke saagar me moti bhi milte hain,
jo unhe dhoond lete he hain, wahi zindagi jee lete hain.

दर्द ने पाला होगा..

"जो मुस्कुरा रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा...,
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा...,
बिना संघर्ष के इन्सान चमक नही सकता, यारों...,
जो जलेगा उसी दिये में तो, उजाला होगा...।"

Life is like a dice

Life is like a dice. No matter in which direction it rolls, but, it will surely take us some steps forward.

जीवन पासे के खेल के समान होता है, यह किसी भी दिशा में, कैसे भी घूमे, किन्तु हमें निश्चित ही कुछ कदम आगे ले जायेगा।

शुभ दिन हो...

और कितना वक़्त लगेगा

इस दुनिया मे कोई किसी का
हमदर्द नहीं होता,

लाश को शमशान में रखकर अपने लोग ही पुछ्ते हैं।

"और कितना वक़्त लगेगा"

आदते अलग हैं हमारी

आदते अलग हैं हमारी दुनिया वालो से,
        कम दोस्त रखते हैं मगर
           लाजवाब रखते हैं
                  क्योंकी
" बेशक हमारी माला छोटी है
      पर फूल उसमे सारे
         गुलाब रखते हैं -------"

मक्खी

सत्य वचन

किसी की बुराई तलाश करने वाले
इंसान की मिसाल उस "मक्खी" सी है
जो सारे खूबसूरत जिस्म को छोड़कर
केवल जख्म पर ही बैठती है....

कर्मों की आवाज

"कर्मों की आवाज़
      शब्दों से भी ऊँची होती है...!
"दूसरों को नसीहत देना
      तथा आलोचना करना
             सबसे आसान काम है।
सबसे मुश्किल काम है
        चुप रहना और
              आलोचना सुनना...!!"
"यह आवश्यक नहीं कि
       हर लड़ाई जीती ही जाए।
आवश्यक तो यह है कि
   हर हार से कुछ सीखा जाए

मौन

     परिश्रम करने से कभी
      निर्धनता नहीं रहती ।

      धर्म करने से कभी पाप
      नहीं रहता ।

     और मौन रहने से कभी
      कलह नहीं होती ।

       

न कर्मणामनारम्भान् नैष्कर्म्यं पुरुषोऽश्नुते।

न कर्मणामनारम्भान्
नैष्कर्म्यं पुरुषोऽश्नुते।
न च संन्यसनादेव
सिद्धिं समधिगच्छति॥३-४॥
अर्थ-   मनुष्य न तो कर्मों का आरंभ किए बिना निष्कर्मता (जिस अवस्था को प्राप्त हुए पुरुष के कर्म अकर्म हो जाते हैं अर्थात् फल उत्पन्न नहीं कर सकते, उस अवस्था का नाम 'निष्कर्मता' है।) को (या योगनिष्ठा) को प्राप्त होता है और न कर्मों के केवल त्यागमात्र से सिद्धि (या सांख्यनिष्ठा) को ही प्राप्त होता है॥4॥

अनपेक्षः शुचिर्दक्ष उदासीनो गतव्यथः।

अनपेक्षः शुचिर्दक्ष उदासीनो गतव्यथः।
सर्वारम्भपरित्यागी यो मद्भक्तः स मे प्रियः॥
भावार्थ : जो पुरुष आकांक्षा से रहित, बाहर-भीतर से शुद्ध , चतुर, पक्षपात से रहित और दुःखों से छूटा हुआ है- वह सब आरम्भों का त्यागी मेरा भक्त मुझको प्रिय है.
॥श्रीमद भगवतगीताअध्याय - १२ -श्लोक १६ ll

अरथ धरम कामादिक चारी।

अरथ धरम कामादिक चारी। कहब ग्यान बिग्यान बिचारी॥
नव रस जप तप जोग बिरागा। ते सब जलचर चारु तड़ागा॥5॥
भावार्थ:-अर्थ, धर्म, काम, मोक्ष- ये चारों, ज्ञान-विज्ञान का विचार के कहना, काव्य के नौ रस, जप, तप, योग और वैराग्य के प्रसंग- ये सब इस सरोवर के सुंदर जलचर जीव हैं॥

इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना

इतनी कृपा सांवरे बनाये रखना !
मरते दम तक सेवा में लगाये रखना !

मे तेरा तू मेरा स्वामी मे राजी तू राजी !
तेरे हाथ में लिख दी मेने इस जीवन की बाजी !
लाज तूम्हारे हाथ मे बचाये रखना !
मरते दम तक सेवा मे लगाये रखना !

जय श्री श्याम

तीन पेज की पुस्तक

ज़िंदगी एक तीन पेज की पुस्तक की तरह है,
पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है,
पहला पेज जन्म और अंतिम पेज मृत्यु,
बीच के पेज को भरना है प्यार, विश्वास और मुस्कुराहट से !!

सोना बना लो।

वक़्त आपका है,
चाहे तो सोना बना लो।

और चाहे तो सोने में गुज़ार दो...!!

पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने ईरादो को,  उनके मुकद्दर के पन्नें कभी कोरे नहीं होते!!

जो हँस रहा है, उसे दर्द ने पाला होगा.....
जो चल रहा है, उसके पाँव में छाला होगा.

बिना संघर्ष के इन्सांन चमक नही सकता.
जो जलेगा उसी दिए में , उजाला होगा.

" दर्द  "
सभी  इंसानो  मे है
मगर ... 
कोई  दिखाता है  तो ...
कोई  छुपाता है .....

" हमसफर "
सभी  है  मगर ...
कोई  साथ  देता है  तो ...
कोई  छोड  देता है .....

" प्यार  "
सभी  करते  है  मगर ...
कोई  दिल  से  करता  है  तो ...
कोई  दिमाग  सें  करता  है

" दोस्ती  "
सभी  करते  है  मगर ...
कुछ लोग  निभाते है ..
कुछ  लोग आजमाते है
         
" रिश्ता  "
कई लोगों  से  होता  है , मगर ...
कोई  प्यार  से  निभाता  है  तो ...
कोई  नफरत  से  निभाता  है ..

" अहसास  "
सबको  होता  है  मगर ...
कोई  मेहसूस  करता  है  तो ...
कोई  समज नही पाता .

" जिंदगी "
सभी  जीते  है , मगर ...
कोई  सबकुछ आने के  बाद  भी  दुखी  रहते है , 
तो कोई  लुटाके खुश  रहते है .

नफ़रतो के इस दौर मे..
चार लोगो से रिश्ता बना के रखना...
सुना है लाश को
शमशान तक दौलत नहीं ले जाती...

अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,

अंदाज़ कुछ अलग हैं मेरे सोचने का,
सब को मंजिल का शौक है और मुझे
सही रास्तों का ..
ये दुनिया इसलिए बुरी नही के यहाँ बुरे
लोग ज्यादा है।
बल्कि इसलिए बुरी है कि यहाँ अच्छे
लोग खामोश है..!

सोमवार, 28 सितंबर 2015

'मत' भेद कभी भी 'मन' भेद नहीं बनने चाहिए ।

समर्थन और विरोध केवल
विचारों का होना चाहिये
किसी व्यक्ति का नहीं..
क्योंकि
अच्छा व्यक्ति भी गलत विचार
रख सकता है और किसी बुरे
व्यक्ति का भी कोई विचार
सही हो सकता है ।

'मत' भेद कभी भी 'मन' भेद
नहीं बनने चाहिए ।

दीपक बोलता नहीं

दीपक बोलता नहीं उसका
प्रकाश अपना परिचय देता है ।
        ठीक उसी प्रकार
आप अपने बारे में कुछ न बोले,
बढ़िया कर्म और अच्छा कार्य करे
वही आपका परिचय देगा ।।
      

"चंदन" "वंदन"

"चंदन" से "वंदन" ज्यादा शीतल होता हैे,"योगी" होने के बजाय "उपयोगी" होना ज्यादा अच्छा हैे,

"प्रभाव" अच्छा होने के बजाय  "स्वभाव" अच्छा होना ज्यादा जरूरी है। !

इंसान की समझ

इंसान की समझ बस इतनी है।
जब उसे जानवर कहा जाये तो वो नाराज़ हो जाता है।
और जब उसे शेर कहा जाये तो खुश हो जाता है।
हालाँकि शेर भी जानवर ही होता है।

रविवार, 27 सितंबर 2015

उड़ते हुए गुब्बारे

एक उड़ते हुए गुब्बारे पे क्या खूब लिखा था
" वो जो बाहर है वह नहीं,
वह जो भीतर है
वही आपको ऊपर ले जाता है !!!

शनिवार, 26 सितंबर 2015

झूठी तारीफ

मनुष्य की सबसे बड़ी विडम्बना.....

उसे झूठी तारीफ सुनकर
      बरबाद होना तो पसंद है,

सच्ची आलोचना सुनकर
      सम्भलना नहीं।        

सिक्के हमेशा आवाज करते हैं

सिक्के हमेशा आवाज करते हैं मगर नोट हमेशा खामोश रहते हैं ।
इसलिए,
जब आपकी कीमत बढ़े तो शांत रहिए ।
अपनी हैसियत का शोर मचाने का जिम्मा आपसे कम कीमत वालों के लिए है।।

शुक्रवार, 25 सितंबर 2015

पसंद

किसी ने क्या खूब लिखा है :
" मैं " पसंद तो बहुत हूँ सबको,
पर......
जब उनको मेरी ज़रुरत होती तब..!

बुधवार, 23 सितंबर 2015

‘एक बार फिर प्रयास करो’

जब दुनिया यह कह्ती है कि
‘हार मान लो’
तो आशा धीरे से कान में कह्ती है कि.
‘एक बार फिर प्रयास करो’
और यह ठीक भी है.
“जिंदगी आईसक्रीम की तरह है, टेस्ट करो तो भी पिघलती है;.
वेस्ट करो तो भी पिघलती है,
इसलिए जिंदगी को टेस्ट करना सीखो,
वेस्ट तो हो ही रही है.
“Life is very beautiful”.

मंगलवार, 22 सितंबर 2015

आप अकेले बोल तो सकते है

आप अकेले बोल तो सकते है,
परन्तु बातचीत नहीं कर सकते।
आप अकेले आनंदीत हो सकते है,
परन्तु उत्सव नहीं मना सकते।
अकेले आप मुस्करा तो सकते है,
परन्तु हर्षोल्हास नहीं मना सकते।
हम सब एक दुसरे के बिना कुछ नहीं है।
यही तो रिश्तों की खुबसुरती है।

सोमवार, 21 सितंबर 2015

ज़िंदगी एक तीन पेज की पुस्तक

ज़िंदगी एक तीन पेज की पुस्तक
की तरह है,
पहला और अंतिम पेज भगवान ने लिख दिया है,
पहला पेज जन्म और अंतिम पेज मृत्यु,
बीच के पेज को भरना है प्यार, विश्वास और मुस्कुराहट से !!

सेवा करनी है तो, घड़ी मत देखो !

बहुत सुन्दर शब्द जो एक मंदिर के दरवाज़े पर लिखे थे :
"सेवा करनी है तो, घड़ी मत देखो !
प्रसाद लेना है तो, स्वाद मत देखो !
सत्संग सुनाना है तो, जगह मत देखो !
बिनती करनी है तो, स्वार्थ मत देखो !
समर्पण करना है तो, खर्चा मत देखो !
रहमत देखनी है तो, जरूरत मत देखो !!

"जीत" किसके लिए,
'हार' किसके लिए,
'ज़िंदगी भर' ये 'तकरार' किसके लिए..
जो भी 'आया' है वो 'जायेगा' एक दिन यहाँ से , फिर ये इंसान को इतना "अहंकार" किसके लिए..

रविवार, 20 सितंबर 2015

मेरे ईश्वर       किस्मत पर नाज़ है तो वजह


                 मेरे ईश्वर
      किस्मत पर नाज़ है तो वजह
                 तेरी रहमत..
       खुशियां जो पास है तो वजह
                  तेरी रहमत..
         मेरे अपने मेरे साथ है तो
            वजह तेरी रहमत...
        मैं तुझसे मोहब्बत की तलब
               कैसे न करूँ....
       चलती जो ये सांस है तो वजह
               तेरी रहमत.

    

बोल मीठे ना हों तो

                बोल मीठे ना हों तो
                    हिचकियाँ भी
                    नही आती....
               घर बड़ा हो या छोटा
                        अगर
                 मिठास ना हो तो
                  इन्सान क्या....
                 चींटियां भी नही
                     आती

             

बहुत सुन्दर सन्देश

बहुत सुन्दर सन्देश

खुश रहा करो, क्यों कि
परेशान होने से कल की
मुश्किल दूर नहीं होती।,,

बल्कि आज का सुकून भी
चला जाता है,,,!

वक्त हर वक्त को बदल देता है सिर्फ वक्त को थोडा वक्त दो....

  आपका दिन मंगलमय हो

शनिवार, 19 सितंबर 2015

मुसीबत' और 'ख़ुशी'

मुसीबत' और 'ख़ुशी' बिना किसी अपॉइंटमेंट के आ जाती है।
इसलिए अपने आप को इतना तैयार रखो कि मुसीबत के समय 'होश' और 'ख़ुशी' के समय 'जोश' कायम रहे।
जय श्री कृष्णा।

मिच्छामी -दुक्कडम

मिच्छामी -दुक्कडम
चलते चलते रुक गए हम
ना जाने क्या भूल गए हम
हसते हसते कितनो को सताया हमने.....
अनजाने में कितनो को रुलाया हमने.....
कडवे शब्दों से कितनो का दिल दुखाया होगा हमने.....
फिर हसकर गर्व जताया होगा हमने.....
दिल शायद नादान था.....
पाप से भी अनजान था.....
आज हर छोटी गलती से तौबा करना है हमें.....
ईगो छोड़ कर पर्युषण के पावन पर्व पर.....
क्षमा मांगते है हाथ जोड़कर
दिल से मिच्छामी दुक्क्डम

शुक्रवार, 18 सितंबर 2015

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है

हर जलते दीपक तले अँधेरा होता है,
हर रात के पीछे एक सवेरा होता है,
लोग डर जाते हैं मुसीबत को देख कर,
मगर हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है।